Advertisement
छत्तीसगढ़

कोल इंडिया में 100 फीसदी एफडीआई का विरोध, ओडिशा में ट्रेन रोकी, खदानें बंद

सोमवार को भारतीय मजदूर संघ ने 5 दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। कोल इंडिया को 100 फीसदी एफडीआई करने के विरोध में मजदूर संघ आंदोलन कर रहे हैं। रेलवे साइडिंग में रेलवे ट्रैक पर लाल झंडे लगाकर ट्रेनें रोकी गई तो कोयला खदानों में काम बंद किए गए।

कोल इंडिया को 100 प्रतिशत एफडीआई करने के विरोध में कोल इंडिया के मजदूर 23 सितंबर से हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के समर्थन में बरौद, छाल और रेलवे के साइडिंग में भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने काम बंद किया। बृजराजनगर में रेलवे ट्रैक पर लाल झंडे रखकर साइडिंग पर गुड्स ट्रेनें चलने नहीं दीं। आंदोलन लगातार 27 सितंबर तक चलेगा। इस हड़ताल से बीसीसीएल, ईसीएल समेत कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियां प्रभावित होंगी। कोयला उत्पादन व डिस्पैच पर इसका खासा असर होगा। हड़ताल को देखते हुए रेलवे साइडिंग में आरपीएफ और अन्य खदानों में सीआईएसएफ को सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है।

ब्रजराजनगर में गुड्स ट्रेन को आंदोलनकारियों ने रोका।

error: Content is protected !!