Advertisement
देश

भारतीय सेना ने ट्वीट कर दिया हिममानव येती के होने का सबूत, इन तस्वीरों को देखकर आपको भी हो जाएगा यकीन…

हिम मानव की कहानियां काफी पुरानी हैं और ये माना जाता है कि ये बर्फीले इलाकों में मौजूद रहता है। हिममानव येती को लेकर तो ये कहा जाता है कि इसे लोगों ने देखा है लेकिन उसे प्रमाणित करने के लिए उनके पास कोई ठोस तथ्य नहीं हैं। खबरों के अनुसार पहली बार भारतीय सेना ने हिममानव येती की मौजूदगी को लेकर बड़ा दावा किया है।

भारतीय सेना ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है और इसके सबूत भी तस्वीर के माध्यम से सभी के सामने रखे हैं। भारतीय सेना द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि उनके पर्वतारोहण अभियान दल को 9 अप्रैल को मकाबू बेस कैंप के पास हिममानव येती के पैरों के निशान मिले और इसकी फोटो क्लिक कर शेयर की गई है।

भारतीय सेना ने कुल तीन तस्वीरें शेयर की हैं और तस्वीरों में बर्फ पर पैरों के बड़े-बड़े निशान दिखाई दे रहे हैं और माना जा रहा है कि ये निशान हिममानव येती के पैरों के ही हैं। आपको बता दें कि इस मायावी हिममानव को इससे पहले केवल मकालू-बरुन नेशनल पार्क में भी देखा गया था। गौरतलब है कि सदियों से ये मान्यता चली आ रही है कि हिमालय में बनी बर्फ की गुुफाओं में हिम मानव रहते हैं लेकिन इसके बारे में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया।

error: Content is protected !!