Advertisement
बिलासपुर

बिलासपुर: जिला सहकारी बैंक मामले में छुट्टी के दिन लगा कोर्ट ADM उइके ने की एटीएम घोटाले की सुनवाई…

बिलासपुर। जिला सहकारी बैंक के सीरियल एटीएम घोटाले की सुनवाई आज छुट्टी के दिन सुनवाई हुई जिसमें पीड़ित कृषको के साथ भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के समक्ष सुनवाई हुई, पीड़ित कृषकों से एक एक करके उनके बयान लिए गए जिसमे ADM उइके ने किसानों से बैंक खाता, बैंक स्टेटमेंट और एफआईआर की जानकारी ली और बारीकी से परीक्षण किया साथ ही किसानों से उनके खाते से रुपये निकले जाने की जानकारी ली, उनके द्वारा एटीएम या नही इस की भी जानकारी लिया।

कृषक रामकुमार कौशिक, ठाकुर राम साहू, एवम शिवकुमार साहू ने ADM को जानकारी दी कि उनके द्वारा एटीएम कार्ड का ना तो आवेदन दिया गया है और ना ही उनको एटीएम कार्ड लिया गया है, साथ मस्तूरी के कृषक विनोद सिंह ठाकुर ने जानकारी दी उनके द्वारा एटीएम कार्ड लिए गया था केवल एटीएम चालू हुआ है कि नही करके पांच, पांच हजार का 2 बार 20/2/2020को रेलवे स्टेशन तितली चौक से राशि 2.20 मिनट मेंआहरित किये, लेकिन उसी रात 12.53 मिनट में और 12.56 में दस, दस, हजार रुपये आईडीबीआई राजकिशोर नगर एटीएम से किसी ने निकाल लिया जबकि एटीएम कार्ड विनोद सिंह के जेब मे था जिसकी सूचना सुबह msg के माध्यम से विनोद सिंह को हुआ तुरन्त उसने अपना रुपया निकले जाने की सूचना मस्तूरी बैंक को तथा थाने में इसकी सूचना देकर एटीएम ब्लॉक कराया, ADM ने संबलपुरी के पीड़ित कृषकों द्वारा सूचित सिविल लाइन थाना तथा मस्तूरी थाना के पुलिस के द्वारा पुलिस कार्यवाही के विषय मे भी जानकारी पूछी जिस पर कृषको ने अभी तक पुलिस के द्वारा किसी भी कार्यवाही से इंकार किया।

साथ ही भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे सहित भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों को बधाई दी कहा आप लोगो संगठन के द्वारा बात को न्यायिक जांच की मांग कर बहुत से किसान ठगी के शिकार होने से बच गए अंत मे सभी को जल्द ही बैंक से पूछताछ कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही सुनवाई में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे, गजानन्द दिघरस्कर, विजय यादव, माधो सिंह, प्रफुल मिश्रा, एवम पीड़ित कृषक रामकुमार कौशिक, ठाकुर राम साहू, शिवकुमार साहू, विनोद सिंह उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!