Advertisement
बिलासपुरराजनीति

बिलासपुर: वार्ड क्रमांक 62 के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश शुक्ला का वादा…युवाओं को रोजगार दिलाना होगी प्राथमिकता…सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी…कॉल सेंटर खोलेंगे…

बिलासपुर। कांग्रेस प्रत्याशी राजेश शुक्ला अपने वार्ड क्रमांक 62 के विकास को लेकर अभी से खाका खींच लिया है। वे कहते हैं कि चुनाव जीतने के बाद प्रथम प्राथमिकता वार्ड के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू कराना है। इसके लिए वे भरपूर प्रयास करेंगे। वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की मंशा भी रखते हैं, ताकि गरीबों को इलाज कराने के लिए वार्ड से बाहर न जाना पड़े।

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 62 में भी चुनावी घमासान मचा हुआ है। सभी प्रत्याशी रोजाना सुबह से देर शाम तक प्रचार में पसीना बहा रहे हैं। सबके अपने अलग-अलग वायदे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे नाम दिया गया है हमारा वादा। कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला कहते हैं कि वार्ड की हर गली का नाम व वार्ड को चिन्हांकित करने के लिए बोर्ड लगाया जाएगा, ताकि किसी को पता बताने और पूछने में कोई परेशानी न हो। वार्ड में प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड को हराभरा किया जाएगा। इसके तहत हर मोहल्ले में पौधरोपण कराया जाएगा। उन्होंने जनता से वादा किया है कि मुख्य रास्तों और वार्ड में लाइट की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सभी प्रमुख मार्गों का डामरीकरण कराया जाएगा। अपने लोगों को नहीं, बल्कि योग्य परिवारों को पेंशन, पीएम आवास समेत सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। वार्ड के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मजबूत पैरवी की जाएगी।

वार्ड के सभी स्कूलों में फैली अव्यवस्थाओं में सुधार कर साफ-सफाई कराई जाएगी। बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कराया जाएगा। वार्ड में कॉल सेंटर व जनसुनवाई केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ बीपीएल व पेंशनधारियों को पहुंचाया जाएगा। गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा, जहां 12 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।

error: Content is protected !!