Advertisement
बिलासपुरराजनीति

बिलासपुर: वार्ड क्रमांक 62 में कांग्रेस प्रत्याशी का एकतरफा माहौल… अब वोटर करने लगे हैं प्रचार… महिलाओं की टीम ने चुनाव को कर दिया है आसान…

बिलासपुर। वार्ड क्रमांक 62 के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश शुक्ला ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उनके पक्ष में अलग-अलग समय में प्रचार टीम निकल रही हैं, जिसमें मतदाता भी स्वमेव भाग ले रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला मतदाताओं से कह रहे हैं कि वे उनकी सेवा के लिए 24 घंटे पहले भी उपलब्ध रहे हैं और आगे भी मौजूद रहेंगे। मतदाता भी पूरे मन से उन्हें जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं।

मतदाताओं का कहना है कि वे चिंता न करें, चुनाव में खड़ा होते ही उन्होंने उन्हें जिताने का संकल्प ले लिया था। उनकी प्रचार टीम में जुट रही भीड़ को देखकर भाजपा प्रत्याशी और समर्थकों के होश उड़ गए हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उमड़ती भीड़ को अपनी ओर किस तरह से किया जाए।

वोटर कह रहे- नए जुड़े वार्ड को देखिए

राजेश शुक्ला निगम में 25 साल से पार्षद हैं। उनके अपने पुराने वार्ड के वोटर उनसे भली-भांति परिचित हैं। सुबह, दोपहर और शाम में जब कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला समर्थकों के साथ प्रचार करने अपने पुराने वार्ड में निकलते हैं तो वहां के वोटर कहते हैं कि वे चिंता न करें और दोबारा आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने उन्हें ही वोट देने का मन बना लिया है। वे नए जुड़े वार्ड पर फोकस करें। नए जुड़े वार्ड की जनता भी उनकी कार्यशैली से परिचित हैं। वहां से भी उन्हें यही जवाब मिलता है।

महिलाओं और बुजुर्ग की टोलियां भी कर रही हैं प्रचार

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती शुक्ला भी अलग टीम के साथ प्रचार कर रही हैं। उनकी टीम में 100 से अधिक महिलाएं हैं। श्रीमती शुक्ला को भी वोटर आश्वासन दे रहे हैं कि उनकी जीत सुनिश्चित है। प्रचार में ज्यादा पसीना बहाने की जरूरत नहीं है। इधर बुजुर्गों की टीम शाम को अलग से प्रचार करने निकल रही है, जिन्हें मतदाता आदर-सत्कार के साथ राजेश शुक्ला का ही समर्थन करने की बात कह रहे हैं।

error: Content is protected !!