Advertisement
नगर निगमबिलासपुर

बिलासपुर: रोटरी क्लब ने प्रवासी मजदूरों की ली सुध…मेयर को सौंपी चप्पल और छतरी…महापौर रामशरण यादव ने कहा- जरूररतमंदों तक जरूर पहुंचाएंगे…

बिलासपुर। लॉकडाउन के चलते इन दिनों दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को यातायात के साधन नहीं मिलने पर पैदल, साइकिल, ट्रकों में सवार होकर अपने घर जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में तेज धूप के कारण इनके पैरों में छाले भी पड़ रहे हैं। ऐसे प्रवासी मजदूरों की सुध रोटरी क्लब के सद्स्यों ने ली है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों की सहायता और गर्मी से बचने के लिए चप्पल, छतरी, टोपी, टी-शर्ट आदि नगर निगम के महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन को उपलब्ध कराई है।

महापौर यादव ने क्लब द्वारा दिए गए सामान को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की बात करते हुए कहा कि संक्रमण काल के इस दौर में प्रवासी मजदूरों को कई प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोटरी क्लब के इस योगदान से उन्हें गर्मी से निजात मिलने के साथ ही उनका हौसला भी बढ़ेगा। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष मंजीत सिह अरोरा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

वार्ड क्रमांक 61 में अब नहीं होगी पानी की समस्या

बिलासपुर। शहर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम महापौर रामशरण यादव इन दिनों प्रत्येक वार्ड में नलकूप का खनन करा रहे हैं, ताकि क्षेत्रवासियों को टैंकर से पानी की सप्लाई लेने की आवश्यकता न पड़े। साथ ही पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।

इसी कड़ी में मंगलवार को महापौर यादव ने वार्ड 61

पंडित देवकीनंदन दीक्षित नगर सडकंडा खान बाड़ा के सामने गुजराती होटल के बाजू में नलकूप खनन के बाद बोरवेल का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 32 शहीद विनोद चौबे नगर में नलकूप खनन के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला, जल विभाग के चेयरमैन भरत कश्यप, संदीप चोपड़े, गोरेलाल देवागंन, अजय महाजन, प्रिया जूरयानी, जितेंद्र सिंह गौतम, असद अहमद, वसीम बख्श, मंजू त्रिपाठी, सरस्वती यादव, ज्योति मानिकपुरी, ममता श्रीवास्तव, अफरोज बेगम, अबरार भाई, सुनिल शुक्ला, स्वप्निल शुक्ला, नवीन कलवानी, राजेश श्रीवास, अतीत अहमद, बाबा भाई आदि उपस्थित थे।

मुख्य मार्ग और नालियों की सफाई का जायजा लेने निकले महापौर

बिलासपुर। बरसात के पहले शहर के सभी वार्डों में इन दिनों नालियों और मुख्य मार्गों की अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है, जिसका निगम महापौर रामशरण यादव और स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने स्वच्छता अभियान व सफाई कार्य का निरीक्षण किया। वार्डों की अन्य समस्याओं की जानकारी ली और बरसात के पहले सभी वार्डों के मुख्य नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था व निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया।

वार्ड क्र.16 कुदुदंड, वार्ड क्र.61 मुख्य मार्ग

जबड़ापारा, वार्ड क्र.60 मुख्य मार्ग चांटीडीह नाला रोड, वार्ड क्र. 35 पचरीघाट जूना बिलासपुर, वार्ड क्र. 38 शिवाजी मार्ग दयालबंद, वार्ड क्र. 46 ओवरब्रिज के नीचे व शहर के अन्य वार्डों मुख्य मार्गों में सफाई का निरीक्षण व बरसात के पूर्व नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देशित किया। इस दौरान मौजूद पार्षद प्रियंका यादव, पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल भाई), पार्षद सुनीता नामदेव, पार्षद विजय ताम्रकार, पार्षद बंधु मोर्या, छाया पार्षद प्रिया जुरयानी, सैयद इमरान भाई, राज बंजारे, भरत जुरयानी, व स्वास्थ्य निरीक्षक – प्रमोद दुबे, राजेन्द्र पाण्डेय, आलोक ठाकुर, दीपक पंकज, परमानंद चौहान, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, राहुल यादव, प्रेम शंकर राठौर आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!