Advertisement
बिलासपुरराजनीति

नगर निगम बिलासपुर चुनाव: भाजप-कांग्रेस पर भारी पड़ रही हैं निर्दलीय प्रत्याशी संध्या तिवारी… क्षेत्र में छवि को लेकर मांगे जा रहे हैं वोट…कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐसे निकाला तोड़…

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 51 राजकिशोर नगर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में हवा चल रही है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी संध्या तिवारी की लहर चल रही है। संध्या तिवारी से मोहभंग करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक वाट्सग्रुप में वोटरों को चेतावनी दे रहे हैं कि यदि वार्ड का विकास कराना है तो कांग्रेस को जिताओ। नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा।

वार्ड क्रमांक 51 में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशियों के बीच घमासान मचा हुआ है। प्रत्याशी वोटरों से खुद के अलावा अन्य प्रत्याशियों की छवि को लेकर चर्चा कर रहे हैं। यहां से कांग्रेस ने चित्रसेन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने शैलू गोरख पर भरोसा जताया है। 30 साल से अधिक समय तक कांग्रेस का साथ देने के बाद भी टिकट कटने से नाराज संध्या तिवारी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। बताया जा रहा है कि जिला कांग्रेस कमेटी से संध्या तिवारी का सिंगल नाम प्रदेश कमेटी को भेजा गया था, लेकिन प्रदेश के एक मंत्री के हठ के कारण उनका टिकट काटकर चित्रसेन सिंह को दे दिया गया। यह वही मंत्री है, जो बिलासपुर प्रवास पर चित्रसेन सिंह के घर में रुकते हैं। उम्मीदवारों और समर्थकों द्वारा किए जा रहे प्रचार में यह बात सामने आई कि कांग्रेस उम्मीदवार चित्रसेन के परिवार का क्षेत्र में अलग ही प्रभाव है। जमीन का धंधा करने के कारण बाहुबली के रूप में उनके परिवार की पहचान है। निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक इसी बात को जनता के बीच पहुंचा रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी संध्या तिवारी इतने वर्षों तक की गई सेवा के बदले जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं तो भाजपा प्रत्याशी सीधे, सरल और सहज रूप से उपलब्ध होने का दावा करते हुए जनता से वोट मांग रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी चित्रसेन सिंह के समर्थकों द्वारा वार्ड में अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें रोजाना एक मैसेज डाला जा रहा है कि अगर वार्ड में विकास कराना है तो कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना होगा। अब जनता इसे चेतावनी के रूप में ले रही है। जनता के बीच चर्चा है कि यह अपील नहीं, बल्कि धमकी जैसा है। बहरहाल, चुनावी वैतरनी पार करने के लिए प्रत्याशी हर नुस्खे आजमा रहे हैं।

error: Content is protected !!