Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुर

सिटी कोतवाली के गुमटी व्यवसायी परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँचे कर दिया ज्ञापन

बिलासपुर। कोतवाली थाने के सामने संचालित गुमटी व्यापारी संघ के सभी व्यापारियों ने अपने परिवार और बच्चों के साथ आज कलेक्ट्रेट जनदर्शन में व्यवसायिक जगह के लिए गुहार लगाई है। 35 वर्षो से गुमटी में व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करने वाले व्यापारियों ने जिला प्रशासन को कोतवाली थाने में ही व्यावसायिक जगह देने निवेदन किया है। जबकि मामले में उच्च न्यायालय ने बिलासपुर नगर निगम को कोतवाली क्षेत्र से गुमटी हटाने एवं गुमटी व्यापारियों को व्यवसाय करने के लिए उचित स्थान दिए जाने का आदेशित दिया है।
गौरतलब है कि कोतवाली थाना के सामने बाउंड्रीवाल से लगे शहर के मुख्य मार्ग पर गुमटी लगाकर विगत 35 वर्षों से व्यापारियों द्वारा व्यवसाय किया जा रहा है जिससे  यातायात वर्तमान समय मे उक्त सड़क पर यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसपर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने संबंधित स्थान में यातायात प्रभावित न हो इसलिए नगर निगम बिलासपुर को वहाँ से गुमटी हटाने एवं व्यापारियों को दूसरी जगह उपलब्ध कराने आदेशित किया था जिसके बाद नगर निगम द्वारा मुख्य मार्ग में संचालित गुमटी हटाने के लिए सभी व्यापारियों को नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण की कार्यवाई करते हुए गुमटी हटाकर सनीचरी स्थित चौपाटी में शिफ्ट करने अल्टीमेटम दिया गया था जिसपर गुमटी व्यापारी संघ ने मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया परन्तु उच्च न्यायालय ने 49 गुमटी हटाने एवं प्रभावित व्यापारियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के आदेश को बरकरार ही रखा इसी क्रम में कोतवाली गुमटी प्रभावित व्यापारियों ने अपने बच्चों और परिवार के साथ कोतवाली थाना परिसर में ही जगह के लिए कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया है। व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में जिला प्रशासन को अवगत भी कराया है कि जो नई जगह उन्हें प्रदान की जा रही है वो अरपा प्रोजेक्ट से प्रभावित है तथा नजूल शाखा द्वारा उक्त जगह को नगर निगम को देने अनुमति नही दी गई है।

error: Content is protected !!