Advertisement
कांग्रेसछत्तीसगढ़

सीडी मामले में भूपेश बघेल सीबीआई कोर्ट में हुए पेश, दिल्ली से लौटकर बोले-जल्द करूंगा बड़ा खुलासा


रायपुर/ छत्तीसगढ़ में अमित शाह की रैली और अमित शाह द्वारा अडल्ट सीडी को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही राजनीति गरमा गई है। मंत्री राजेश मूणत की कथित अडल्ट सीडी मामले में भूपेश बघेल आज सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल दिल्ली से लौटने के बाद सीधे एयरपोर्ट से कोर्ट पहुंचे और सीबीआई के स्पेशल जज सुमित कपूर की कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ ही मामले के अन्य आरोपी आरोपी विजय भाटिया, विनोद वर्मा कोर्ट में पेश हुए। इस मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारक तथा विजय पंडया अभी तक कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं। इनकी उपस्थिति के बाद ही कोर्ट इनके बारे में फैसला करेगी।

इधर, दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रायपुर लौटे भूपेश बघेल ने पहली बार स्टिंग पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस बात से इंकार किया कि आलाकमान के सामने सीडी मामले में किसी भी तरह की सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हर हालात का सामना करने के लिए कांग्रेस तैयार है। राहुल गांधी इस महीने दो-दो दिन की बड़ी यात्राओं में शामिल होंगे और इस दौरान कई जनसभाएं भी करेंगे।

error: Content is protected !!