Advertisement
छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

छत्तीसगढ़ में 755 नए कोरोना वाइरस संक्रमितों की हुई पहचान, अब तक 203 की मौत…देखेें जिलेवार आंकड़े…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। आज 755 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 493 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 6 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मिले कुल 755 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 21733 हो गई है। इनमें से 13424 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 8105 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। प्रदेश में 203 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

आज जिला रायपुर से 207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59,  दुर्ग से 41, बस्तर  से 37, जांजगीर-चंपा से 33, सुकमा से 28, कोंडागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10 -10, कबीरधाम व कोरबा से 8-8, गरिएबंद से 5, दंतेवाड़ा से 4, बलरामपुर से 3, कोरिया से 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व जसपुर से 1-1 मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी मिले पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीँ आज रायपुर के 4, कांकेर 1 व कोरबा का 1 कोरोना संक्रमित मरीज ने दम  तोड़ दिया है।

error: Content is protected !!