Advertisement
छत्तीसगढ़

बिलासपुर: हाईकोर्ट से बरी संयुक्त कलेक्टर संतोष देवांगन निर्वाचन आयोग में बनाए गए उप सचिव…लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जीती जंग…

रायपुर। हाईकोर्ट से भ्रष्टाचार के मामले में दोषमुक्त करार दिए गए संयुक्त कलेक्टर संतोष देवांगन को निर्वाचन आयोग में उपसचिव के पद पर पदस्थापना दी गई है। बताया जा रहा है कि वे दिवाली के बाद ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।

बता दें कि प्रदेश की तत्कालीन सरकार ने संयुक्त कलेक्टर डॉ. देवांगन को दो वर्ष पहले तब बर्खास्त किया था, जब उन्हें बिलासपुर के विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) ने सात वर्ष की सजा दी थी। इस मामले में देवांगन ने हाईकोर्ट में रिट अपील दायर की थी, जहां लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त करार दे दिया।

राज्य शासन ने इस मसले पर उन्हें नियुक्ति के पहले एसीबी से अभिमत मांगा था। एसीबी ने महाधिवक्ता कार्यालय से अभिमत लेकर राज्य सरकार को सौंपा, अभिमत में लिखा गया था कि दोषमुक्त के विरुद्ध अपील हेतु पर्याप्त आधार नहीं है। राज्य सरकार ने इस अभिमत के बाद डॉ. देवांगन की सेवाएं बहाल करते हुए उन्हें उप सचिव के पद पर निर्वाचन आयोग में पदस्थापना दी है।

error: Content is protected !!