Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर: रेल, सड़क एवं हवाई मार्ग से जिले में आने वाले यात्रियों को कंट्रोल रूम में इन नंबरों सूचना देना अनिवार्य…

बिलासपुर। हवाई मार्ग, रेल एवं सड़क मार्ग से जिले में आ रहे यात्रियों को जिले में प्रवेष के पूर्व कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07752-251000 पर सूचना देना होगा। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सभी यात्रियों से एसओपी का पालन कराया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। विदेश एवं अन्य राज्यों से जिले आ रहे हैं यात्रियों से एसओपी का पालन कराने और उनकी मेडिकल जांच कराने तथा उनके संबंध में जानकारी प्राप्त कर पंजी संधारित करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
नगर निगम बिलासपुर क्षेत्र के लिये आयुक्त नगर निगम  नंबर 9111837777 मुख्य प्रभारी होंगे तथा खजांची कुम्हार उपायुक्त मोबाईल नंबर 9753437043 सहायक प्रभारी होंगे। इसी तरह जनपद पंचायत बिल्हा क्षेत्र के लिये बी.आर.वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोबाईल नंबर 8085427356, जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र के लिये अजीत पुजारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोबाईल नंबर 9425635818, जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र के लिये संध्या रानी कुर्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोबाईल नंबर 883956836, जनपद पंचायत तखतपुर क्षेत्र के लिये हिमांशु गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोबाईल नंबर 9669414222, नगर पालिका तखतपुर क्षेत्र के लिये भूपेन्द्र जोशी प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबाईल नंबर 9753461062, नगर पालिका रतनपुर क्षेत्र के लिये मधुलिका सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबाईल नंबर 7974952557, नगर पंचायत कोटा क्षेत्र के लिये सागर राज मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबाईल नंबर 7987565640, 7225011909, नगर पंचायत बोदरी क्षेत्र के लिये राकेश वर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबाईल नंबर 7000405233, नगर पंचायत बिल्हा क्षेत्र के लिये अलेक सियुस एक्का मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबाईल नंबर 9424160496 तथा नगर पंचायत मल्हार क्षेत्र के लिये पुर्णेन्दु तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबाईल नंबर 99266 17106 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

बाहर से आने वाले यात्रियों की सूचना जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से इन अधिकारियों को दी जाएगी। ये अधिकारी इनके क्षेत्र में आने वाले यात्रियों से एसओपी का पालन करायेंगे और अन्य कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

error: Content is protected !!