Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुर

 बिलासपुर: जिला प्रशासन ने शुरू किया सी.जी.हाट ऑनलाइन, घर बैठे मिलेेंगी सब्जी और फल…देखेें  लिंक कराएं रजिस्ट्रेशन…

बिलासपुर। जिले के नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सी.जी. हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा के माध्यम से सब्जी एवं फल की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू की गई, साथ ही अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों रतनपुर, बिल्हा, तखतपुर, बोदरी, कोटा एवं मल्हार हेतु सी.जी. हाट सिटी एडमिन आई.डी बना दी गयी है एवं यहाँ पर विक्रेता एवं ग्राहक पंजीयन का कार्य प्रगतिरत है।

सी.जी. हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा के फीडबैक एवं सुझाव के लिए मंगलवार शाम 5 बजे डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर पंकज डाहिरे, अपर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर आर.बी.वर्मा, ई-जिला प्रबंधक बिलासपुर आफताब अहमद खांन एवं रिवेन्यू इंस्पेक्टर अनिल सिंह की उपस्थिति में बिलासपुर शहर के सब्जी एवं फल विक्रेताओं की मीटिंग नगर निगम बिलासपुर में आयोजित की गई, जिसमे विक्रेताओं द्वारा सी.जी. हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा की सराहना की और बताया की इससे ग्राहक को घर बैठे सब्जी एवं फल की सुविधा तो मिली ही और इसके साथ ही विक्रेता का मार्केट भी बड़ा हुआ है।

अभी तक लगभग 1000 से अधिक ग्राहक सी.जी. हाट में अपना पंजीयन सफलतापूर्वक कर चुके हैं और नगर निगम बिलासपुर सिटी एडमिन द्वारा 60 से अधिक फल एवं सब्जी विक्रेताओं का ऑनलाइन पंजीयन अनुमोदित किया गया है। विक्रेताओं द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उन्होंने शहर के कई हिस्से जैसे- चाटापारा, कुदुदण्ड, राजकिशोर नगर,व्यापार विहार, तिफरा, रायपुर रोड आदि में फल एवं सब्जी की ऑनलाइन डिलीवरी दी।

ग्राहक सी.जी. हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा हेतु http://cghaat.in/ साईट पर जा कर अपना ग्राहक पंजीयन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |

error: Content is protected !!