Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर: नगरीय निकाय निर्वाचन 2019: सात अभ्यर्थियों के नामांकन फॉर्म खारिज, जिले में पार्षद पद के लिए 877 नामांकन वैध…

बिलासपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन में पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद जिले में कुल 877 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाये गये। संवीक्षा में सात नामांकन पत्र खारिज किये गये। इनमें सर्वाधिक 6 नामांकन नगर पालिक निगम बिलासपुर के खारिज किये गये हैं। एक नामांकन पत्र नगर पालिका परिषद् रतनपुर का है।

उप-जिला निर्वाचन अधिकारी अमित गुप्ता ने बताया कि आज 7 दिसम्बर को जिले के 9 नगर निकायों में प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थितियों में की गई। बिलासपुर में रिटर्निंग अधिकारी डॉ. संजय अलंग भी स्क्रूटनी के दौरान उपस्थित रहे। इन नौ नगर निकायों में कुल 884 नामांकन दाखिल किये गये थे। स्क्रूटनी के उपरांत 877 नामांकन पत्र वैध पाये गये। बिलासपुर नगर पालिक निगम में प्राप्त 376 नामांकन पत्रों में 6 नामांकन खारिज किये गये हैं। नगर पालिका रतनपुर से 76 नामांकन दाखिल किये गये थे, जिनमें से एक नामांकन खारिज किया गया।

नगर पालिक निगम बिलासपुर में पार्षद पद की अभ्यर्थी वार्ड क्रमांक 4 से सरस्वती पात्रे (बहुजन समाज पार्टी), वार्ड क्रमांक 7 से बबीता रावत (अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया), वार्ड क्रमांक 7 से ही शीला बाई लहरे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, जे), वार्ड क्रमांक 11 से मंगल निर्मलकर ( बहुजन समाज पार्टी), वार्ड क्रमांक 24 से मयंक वर्मा (निर्दलीय) एवं वार्ड क्रमांक 26 से सीता सेन (बहुजन समाज पार्टी) का नामांकन खारिज किया गया। रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 से बरखा पटेल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) का नाम निर्देशन पत्र खारिज किया गया।

error: Content is protected !!