Advertisement
छत्तीसगढ़राजनीति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर केस दर्ज, कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार करने पहुंचे थे सीएम…

यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के प्रचार के लिए रविवार को नोएडा पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अज्ञात लोगों पर केज दर्ज किया है। इन सभी पर चुनाव आयोग द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में सेक्टर-113 थाने में दादरी के उपजिलाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को सोरखा गांव के साथ ही अन्य स्थानों पर नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए डोर टू डोर चुनावी प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में कांग्रेसी समर्थक भी थे। कोरोना को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार में पांच लोग से अधिक नहीं जा सकते हैं। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ काफी संख्या में समर्थक डोर-टू-डोर प्रचार में पंखुड़ी पाठक के समर्थन में वोट मांगने गए।

मामले को संज्ञान लेते हुए दादरी के उप जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कुछ अन्य अज्ञात लोगों पर निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में सेक्टर-113 थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन सब पर धारा 188, 269, 270 और महामारी ऐक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गलत तरीके से दर्ज किया गया मुकदमा : पंखुड़ी पाठक

कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ मैं और तीन लोग और थे। अब जब कोई लोकप्रिय मुख्यमंत्री आएगा तो लोग मिलने आ जाते हैं। पुलिस की नाकामी है जो वहां पर भीड़ जुटने दी गई। यह मुकदमा गलत तरीके से दर्ज किया गया है, जिससे हम डरने वाले नहीं हैं।

error: Content is protected !!