Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, नहीं होंगी 10वीं व 12वीं की बची हुई परीक्षाएं, ऐसे द‍िए जाएंगे नंबर…

रायपुर। कैबिनेट बैठक में बुधवार को भूपेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब 10वीं 12वीं की स्थगित हुई परीक्षाएं नहीं होंगी। इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने प्रेस व‍िज्ञप्‍त‍ि जारीकर सरकार के न‍िर्णय से अवगत करवाया। अपने निर्णय में कहा ​कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को नंबर दिए जाएंगे। बता दें कि 12वीं की भूगोल और वोकेशनल व‍िषय बचे हुए हैं। वहीं 10वीं क्लास के 10 विषयों की परीक्षाएं होनी थी।

राज्य सरकार ने आज अहम फैसला लेते हुए बची हुई परीक्षाएं नहीं लेने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाल ही में 3 मई को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाएं एक बार फिर से स्थगित किया था।

दरअसल कोरोना लॉकडाउन के चलते माशिमं ने परीक्षा स्थगित किया था। वहीं अब सरकार के फैसले के बाद दोनों क्लास के परिणाम घोषित किए जाएंगे। और विकासखण्ड मुख्यालयों में 10वीं के बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए आईटीआई का रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ करने का निर्णय लिया गया।

error: Content is protected !!