Advertisement
कांग्रेसबिलासपुर

बिलासपुर: लखीमपुर खीरी हिंसा… केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को कांग्रेस का मौन धरना…

बिलासपुर। कांग्रेस का नेहरू चौक स्थित पोस्ट आफिस के सामने एक दिवसीय मौन व्रत धरना दी और केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी और यूपी की योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

मौन धरना की समाप्ति के बाद अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उसके मंत्री बर्बरता में अंग्रेजो को पीछे छोड़ दिये ,किसानों पर जीप चलाना राजतन्त्र सोच का परिचायक है, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतन्त्रता पूर्व चंपारण और बारडोली में भी किसान आंदोलन हुए जिसमे अंग्रेजो को झुकना पड़ा पर ये देशी अंग्रेज आज अपने ही अन्न दाताओ पर वाहन चला रहे है, इससे अधिक शर्मिंदगी और नही हो सकती, महापौर रामशरण यादव ने कहा कि यूपी में कोई भी सुरक्षित नही है ,किसानों की हत्या हो रही है ,व्यापारियों को होटल से उठा लिया जा रहा है, फिरौती और लूट पाट में पुलिस अधिकारी की संलिप्तता भी दिख रहा है महिलाएं सुरक्षित नही है, यूपी अब अपराधियो का पनाहगार बन चुका है ,,प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस उच्च मूल्यों की बात तो करते है पर चरित्र से ऐसे कृत्य में लिप्त है जो सभ्य समाज को शर्मसार करता है, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि किसानों की हत्या में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के भड़काऊ भाषण को उसके पुत्र ने कार्यरूप दिया, जीप उनकी मलकियत की है ,सारे साक्ष्य सिद्ध करता है कि अपराध के मूल में पिता-पुत्र की भूमिका है फिर भी यूपी की योगी सरकार अपराधियो को पकड़ने की बजाए नोटिस चस्पा-चस्पा खेल रही थी ,माननीय सर्वोच्च न्यायलय के हस्तक्षेप के बाद भी सरकार कोई प्रभावी कार्यवाही नही कर रह थी जबकि पूरा देश किसानों को न्याय देने के लिए प्रतिक्रिया दे रहा था, विजय पांडेय ने कहा केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार को बर्खास्त करने को लेकर मौन व्रत धरना किया गया है, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार जनसामान्य विरोधी और पूंजीपति परस्त सरकार है ,वोट तो जनता से लेती और उन्ही पर अत्याचार कर रही है ,मोदी सरकार के कहर से कोई भी वर्ग अछूता नही है किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, विद्यार्थी सभी को प्रताड़ित कर रही है, केशरवानी ने कहा कि मोदी सरकार ” ऊंची दुकान फीकी पकवान ” है। के माध्यम से।

कार्यक्रम में अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, महापौर रामशरण यादव, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पांडेय,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,मत्स्य बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्रधीवर ,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, श्रम आयोग सदस्य अम्बालिका साहू,,पूर्व सांसद द्वय श्रीमती कमला मनहर ,श्रीमती इंग्रिड मैक्लोउड, पूर्व विधायक सिया राम कौशिक ,चन्द्रप्रकाश बाजपेयी ,अनिल टाह, सदस्य विष्णु यादव, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,राकेश शर्मा, विवेक बाजपेयी, शिवा मिश्रा, पंकज सिंह, सैय्यद ज़फर अली, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, एल्डरमेन सुभाष ठाकुर महेश दुबे,, फिरोज कुरैशी, शेखर मुदलियार ,भुवनेश्वर यादव, हरमेंद्र शुक्ला, अशोक सूर्यवंशी, राजकुमार अंचल ,अब्दुलतस्लीम, गंगाराम लश्कर, मोती कुर्रे कुरैशी, मनोहर कुर्रे महिला अध्यक्ष सीमा पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी, नागेंद राय, राजेश शुक्ला जुगल किशोर गोयल, आशा सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मेश शर्मा, सीताराम जायसवाल, सन्ध्या तिवारी, शिल्पी तिवारी, चित्रलेखा कंस्कार, तरु तिवारी, अनिल चौहान, अनिल पांडेय, मनीष गरेवाल, रमाशंकर बघेल, नसीम खान, अशोक भंडारी, अलका शर्मा, सीमा सोनी, आमना खान, प्रियंका यादव, सीमा घृटेश, हरीश तिवारी विनोद शर्मा, श्याम कश्यप, माधव ओत्तालवार,एसएल रात्रे, शैलेन्द्र जायसवाल, निर्मल बत्रा-पिंकी बत्रा, सैय्यद निहाल, बद्री यादव, सुरेश टण्डन ,पुष्पेंद्र साहू, सुबोध केसरी, शहज़ादी कुरैशी, अनुपूर्ण ध्रुव,चेतन दास, राकेश सिंह,आदेश पांडेय,सुनील पांडेय,रामदुलारे रजक,अमृत आनन्द,संजय मिश्रा, गजेंद्र श्रीवास्तव, शमशेर खान, सरिता शर्मा, किरण क्षुप, शोभा चाहिल, पूर्णिमा मिश्रा, सावित्री सोनी, अज़रा खान, वीरेंद्र शर्मा, राज कुमार तिवारी, सहित महिला कांग्रेस, सेवादल ,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी मोर्चा ,प्रकोष्ठ, विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!