Advertisement
कांग्रेसबिलासपुर

बिलासपुर नगर निगम चुनाव: वार्ड क्रमांक 5 के नागरिक भाजपा से नाराज…पांच साल से बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग…कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क में स्वमेव जुड़ रहा लोगों का कारवां…

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर में नए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आए वार्ड क्रमांक 5 कालिका नगर बदहाल है। यहां के नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। पांच साल पहले नगर पालिका में भाजपा की सरकार बनाकर वे अपने आपको कोस रहे हैं। वोटरों का कहना है कि कहने को तो गोकने नाले के सौंदर्यीकरण में 14 करोड़ खर्च किए गए हैं, लेकिन मौके पर गंदगी के सिवाय कुछ दिखता ही नहीं। वोटरों ने ठान लिया है कि इस बार भाजपा से वोट मांगने वालों से पहले हिसाब मांगेंगे। एक तरह से वोटरों ने इशारा कर दिया है कि वे इस बार बदलाव के मूड में हैं।

बिलासपुर नगर निगम के नए परिसीमन के बाद तीन नगरीय निकायों और 15 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। इसमें तिफरा नगर पालिका भी शामिल है। नए परिसीमन में तिफरा नगर पालिका क्षेत्र में चार नए वार्ड 5, 6, 7 और 8 बनाए गए हैं। ताज़ाख़बर36गढ़ ने वार्ड क्रमांक 5 कालिका नगर की ग्राउंड रिपोर्ट ली तो पता चला कि वहां के नागरिक एक दशक तक नगरीय निकाय होने के बाद भी समस्याओं के बीच जीवन गुजार रहे हैं।

गोकने नाले में 14 करोड़ खर्च, पर नहीं बदली तस्वीर

नगर पालिका तिफरा में बीते पांच साल तक भाजपा की सरकार थी। इस दौरान गोकने नाले के सौंदर्यीकरण के लिए 14 करोड़ रुपए आए थे, जिसे खर्च भी कर दिया गया है। वोटरों का कहना है कि गोकने नाले को देखकर कोई कह सकता कि यहां करोड़ रुपए भी खर्च किए गए होंगे। पुराने जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ मिलकर सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ अपनी जेबें भरी हैं। 21 दिसंबर को वोटिंग है। इससे पहले जो भी भाजपा नेता उनके पास वोट मांगने आएंगे, उनसे वे हिसाब मांगेंगे।

गार्डन के नाम सिर्फ बाउंड्रीवाल

वार्ड क्रमांक 5 कालिका नगर में लाखों रुपए खर्च कर गार्डन बनाया गया है। मौके पर सिर्फ बाउंड्रीवाल है। अंदर हरियाली गायब है। यहां तक गार्डन में एक पौधा तक नजर नहीं आता। स्वच्छ हवा का आनंद लेने की मंशा से पहुंचने वाले नागरिकों को गार्डन का स्वरूप देखकर दर्द होने लगता है और वे अपने आपको कोसते हैं कि पांच साल पहले उन्होंने सरकार बनाने से पहले क्यों जनप्रतिनिधियों को नहीं परखा।

बिजली, पानी और सड़क की समस्या अब भी

वार्ड क्रमांक 5 में बिजली, पानी और सड़क की समस्या अब भी बनी हुई है। रात में अधिकांश मोहल्लों की स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई नालियां जगह-जगह से लीकेज है, जिसके चलते नाली का पानी सड़क पर बहते रहता है। सफाई नहीं होने के कारण नालियां बजबजा रही हैं। इसके चलते मच्छर और संक्रमण का खतरा हर समय बना रहता है।

युकां नेता लक्ष्मीनाथ ने कुछ समस्याओं से दिलाई राहत

युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मीनाथ साहू की पत्नी गायत्री साहू इस बार कांग्रेस के टिकट से पार्षद चुनाव लड़ रही हैं। प्रदेश और तिफरा नगर पालिका में जब भाजपा की सरकार थी, तब नागरिकों को अपनी समस्याओं और मांगों के लिए दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ रहा था। उस समय भी युकां नेता लक्ष्मीनाथ लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकारी दफ्तर जाते थे, लेकिन खुद की सरकार नहीं होने की वजह से अफसर भी उनकी नहीं सुनते थे। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से नागरिकों की समस्याओं को खुद की समस्या समझकर लक्ष्मीनाथ साहू हल कराते आ रहे हैं। नागरिक बताते हैं कि छह माह पहले एक मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही थी। इसकी जानकारी होने पर लक्ष्मीनाथ ने सीएसईबी के अफसरों से संपर्क किया और लाइट चालू कराई। इंद्रपुरी में नाली का पानी सड़क पर बह रहा था। मोहल्लेवासियों की सूचना पर लक्ष्मीनाथ वहां पहुंचे और खुद खड़े होकर नाली की सफाई कराई।

लक्ष्मीनाथ ने कहा- कालिका नगर में बनाएंगे रिवर व्यू की तरह रोड

कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। रोजाना वे अपने वार्ड के वोटरों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों से अवगत करा रहे हैं और अपना विजन भी बता रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के पति लक्ष्मीनाथ साहू का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता गोकने नाले की तस्वीर बदलना होगी, क्योंकि गोकने नाले की गंदगी के कारण ही लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। गार्डन में हरियाली लाई जाएगी, ताकि वहां पहुंचने वाले लोगों को शुद्ध हवा मिल सके। नालियों की नियमित सफाई कराई जाएगी। गोकने नाले के किनारे में रिवर व्यू की तर्ज नई सड़क बनाई जाएगी।

error: Content is protected !!