Advertisement
कांग्रेस

सच्चे पत्रकारों की गिरफ्तारी कर रहे है सच से डरने वाले, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया ऐसा बड़ा आरोप…

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले 67 दिनों से जारी है। इस बीच दिल्ली पुलिस द्वारा एक स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पूनिया को गिरफ्तार किए जाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो ट्वीट कर कहा है कि ‘जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ़्तार करते हैं।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर आवाज दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ‘किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनपर मुकदमें किए जा रहे हैं। कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है लेकिन वे भूल गए हैं कि जितना दबाओगे उससे ज्यादा आवाजें आपके अत्याचार के खिलाफ उठेंगी।’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों को कानून की आड़ में डराने की सरकार की कोशिश की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आज भारत में निर्भीक पत्रकारों की गिनती उँगलियों पर हो सकती है, जो सच्ची ईमानदारी से सच दिखाते हैं। उन्हें भी भाजपा अपने रसूख और कठपुतली पुलिस के जरिए प्रताड़ित करने में लगी है।

उल्लेखनीय है कि सिंघु बॉर्डर पर रिपोर्टिंग के दौरान बंद सड़क और बैरिकेड की ओर बढ़ने से रोकते हुए दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्र पत्रकार मंदीप पूनिया को हिरासत में लिया था। मंदीप पर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। विपक्षी नेताओं और पत्रकारों का एक समूह इसके लिए सरकार की निंदा कर रहा है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी मनदीप को जबरन लेकर जाते दिख रहे हैं।

error: Content is protected !!