Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़पुलिसबिलासपुर

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तड़के 5 बजे गांव में दबिश देकर पकड़ा महुआ शराब का जखीरा!…

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तड़के 5 बजे गांव में दबिश देकर पकड़ा महुआ शराब का जखीरा!…

बिलासपुर 4 अप्रैल। चकरभाठा के नगाराडीह में बुधवार तड़के पुलिस ने छापा मारकर कच्ची शराब के साथ महुआ लहान का जखीरा पकड़ा है। मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे 500 लीटर कच्ची शराब व 1000 क्विंटल महुआ लहान भी जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम नगाराडीह में अवैध शराब बेचने की शिकायत लगातार आईजी दिपांशु काबरा को मिल रही थी। इस पर आईजी व एसपी ने एक टीम बनाई और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी नीरज चंद्राकार, प्रशिक्षु डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी, शिल्पा साहू, चकरभाठा टीआई परवेश तिवारी ने दलबल के साथ बुधवार तड़के 5 बजे ग्राम नगाराडीह में दबिश दी। इससे यहां अवैध रूप से शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने कई घरों में जांच की। इस दौरान पकड़े गए आरोपी त्रिलोचन रात्र (50) के घर से 130 लीटर कच्ची शराब व 115 डिब्बा महुआ, ओमप्रकाश रात्रे (18) के घर से 105 लीटर शराब व 115 डिब्बा महुआ, घोसो कुर्रे (28) के पास से 130 लीटर शराब व 125 डिब्बा महुआ, संतोष कुर्रे (24) के घर से 105 लीटर शराब व 50 डिब्बा महुआ व सरस्वती रात्रे (48) के घर से 40 लीटर शराब व 35 डिब्बा महुआ बरामद हुआ है। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दबिश देने लाइन से बुलाए गए थे 50 जवान

कार्रवाई कितनी बड़ी थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के सारे बड़े पुलिस अधिकारी छापा मारने पहुंचे थे। यही नहीं, किसी प्रकार की कोई घटना न हो जाए, इसे देखते हुए पुलिस लाइन से भी 50 जवानों को बुलाया गया था। करीब 70 लोग इस कार्रवाई में शामिल रहे।

नगाराडीह के घर-घर में बनती है शराब

नगाराडीह में लंबे समय से शराब बनाने का कारोबार चलता आ रहा है। यहां घर-घर में शराब बनाए जाने के नाम से बदनाम है। शहर लगे इस गांव में अवैध शराब को लेकर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है। इससे यहां हड़कंप मच गया है।

छापे की खबर मिलते ही कई लोग घर से भाग निकले

पुलिस टीम के छापे की भनक मिलते ही कई लोग घर छोड़कर भाग गए। इसके बाद भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही। पुलिस ने बाड़ी से लेकर नहर तक खोजबीन की। यही वजह है कि इतनी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व महुआ लहान जब्त हो पाया।

error: Content is protected !!