Advertisement
क्राइमपुलिसबिलासपुर

बिलासपुर: सीसीटीवी फुटेज ने खोला कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी का राज…एक लाख 50 हजार का माल बरामद…


बिलासपुर/ सरकंडा के वालिया कांपलेक्स स्थित मुस्कान कंप्यूटर व इलेक्ट्रानिक्स दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया है। उसके पास से शटर अटासने में प्रयुक्त गैती को भी जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार बीते देवनंदन नगर सरकंडा निवासी शरद कुमार पिता नारायण प्रसाद गुप्ता की बसंत विहार गेट वालिया काम्पलेक्स में स्थित मुस्कान कम्प्युटर व इलेक्ट्रानिक्स दुकान है, जहां 26-27 नवंबर की रात चोरी हो गई थी। मौका-मुआयना करने पर पता चला था कि चोर ने दुकान का शटर अटासकर प्रवेश किया और मोबाइल, लेपटॉप, साउंड सिस्टम को पार कर दिया। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई थी। शरद की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया। वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आरिफ एच शेख के मार्गदर्शन में एएसपी शहर विजय अग्रवाल के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के डीएसपी पीसी राय, एएसआई हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक अनिल साहू, आर कमल साहू, वीरेंद्र साहू, बोधराम कुम्हार, शकुन्तला साहू, विकास यादव, संतोष यादव, अविनाश पाण्डेय ने आरोपी की तलाश शुरू की। दुकान की सीसीटीवी की फुटेज निकलवाई गई, जिसमें चोर कैद हो गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम अटल आवास बहतराई पहुंची, जहां एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने चोरी करना कबूल कर लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी के 8 मोबाइल सेट, लेपटॉप और साउंड सिस्टम बरामद किए गए। आरोपी को कार्रवाई के लिए सरकंडा थाने को सौंपा गया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में चालान हो चुका है।

error: Content is protected !!