Advertisement
देशस्वास्थ्य

कोरोना वायरसः राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेताओं होली मिलन समारोह से किया किनारा…

नई दिल्ली। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत कई मंत्रियों व राजनैतिक दलों के नेताओं ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘सतर्कता और सुरक्षा उपायों के साथ, हम सभी कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में मदद कर सकते हैं। एहतियाती कदम के तहत राष्ट्रपति भवन पारंपरिक होली समारोहों का आयोजन नहीं करेगा।

इससे पूर्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर ऐलान किया कि वह होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा ‘दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है। मोदी ने कहा कि इसलिए उन्होंने इस साल किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।’केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने की घोषणा करते हुए सभी से अपील की कि वे सार्वजनिक समारोहों से बचे और अपनी और अपने परिवार की अच्छी देखभाल करें।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली मिलन समारोह कार्यक्रमों से दूरी बनाने की बात कहते हुए पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिख सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न होने की सलाह दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोराना वायरस के प्रकोप को देखते हुए होली के अवसर पर मिलन समारोह से दूर रहने की सलाह दी है। इसके अलावा, तमाम नेताओं और मंत्रियों ने भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न होने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस की वजह से भारी संख्या में लोगों की मौत हुई है। यह बीमारी चीन से शुरू होकर धीरे-धीरे दूसरे देशों में भी फैल रही है। भारत में भी कोरोना वायरस से बचने के इंतजाम किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उड्डयन महानिदेशालय के निदेशक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक और दूसरे विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर इस वायरस की रोकथाम के इंतजाम पर चर्चा की है।

error: Content is protected !!