Advertisement
देश

दिल्ली: SIT के हाथ लगा अंकित शर्मा की हत्या का वीडियो, खुल सकते हैं कई बड़े राज़…

नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अफसर अंकित शर्मा की हत्या कैसे और किन लोगों ने की, इसका सच जल्द हो सकता है। जांच में जुटी विशेष जांच दल (SIT) को अहम सुराग हाथ लगे हैं। SIT को वह वीडियो हाथ लग गया है, जिसमें अंकित शर्मा के क़त्ल के राज छुपे हैं। यह वीडियो एक आम नागरिक ने भेजा है। स्वयं गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इस तरफ इशारा किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा है कि दंगे में शामिल लोगों की शिनाख्त के लिए विज्ञापनों आदि के माध्यम से जनता से वीडियो मंगवाए गए। हजारों की तादाद में वीडियो पुलिस के पास पहुंचे हैं। हमें आशा कि वीडियो से अंकित शर्मा के खून का भी राज खुल जाएगा, जो कि किसी नागरिक ने भेजा है। अमित शाह की इन बातों से संकेत मिल रहे हैं कि SIT को अंकित शर्मा के क़त्ल के दौरान का वीडियो भी हाथ लगा है।

दिल्ली दंगों की जांच कर रही पुलिस ने चेहरों की शिनाख्त के लिए आइडेंटिफिकेशन साफ्टवेयर का सहारा लिया है। इसमें दिल्ली के कुल 12 थाना क्षेत्रों के कुल 61 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के लगभग 20 लाख लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि के चेहरों का डेटा डाला गया है और सीसीटीवी तथा जनता की तरफ से भेजे गए वीडियो के चेहरों का मिलान किया जा रहा है।

error: Content is protected !!