Advertisement
शिक्षा

JEE MAINS 2020 / आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 6 जनवरी से परीक्षा

आवेदन प्रक्रीया 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है

एजुकेशन . नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जनवरी में आयोजित होने वाले जेईई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 है। इच्छुक उम्मीदवार जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रीया 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन 6 से 11 जनवरी 2020 को किया जाएगा । परीक्षा के एडमिट कार्ड 6 दिसंबर 2019 को वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

अप्रैल में होगा दूसरा एग्जाम
जेईई मेन्स परीक्षा साल में दो बार होगी। इसी तरह दूसरा फेज में होने वाली परीक्षा अप्रैल में होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 के बीच किए जाएंगे। परीक्षा 9 से 13 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इसका रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 को जारी किया जाएगा. NTA पहले ही एग्जाम का सिलेबस भी जारी कर चुकी है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • जेईई मेन्स परीक्षा में आवदेन करने के लिए स्टूडेंट्स को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत या बोर्ड के टॉप- 20 प्रतिशत में स्थान होना जरूरी है।
  • एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 प्रतिशन जरूरी है।
  • उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा  निर्धारित नहीं की गई है।

ऐसे करें आवेदन

  • जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in. पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘जेईई मेन्स जनवरी सेशन 2020’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर डिटेल्स डाल कर लॉग-इन करें।
  • अब फॉर्म को ध्यान से पढ़कर जानकारी और फोटो अप्लोड करें।
  • आखिर में पेमेंट करें और सबमिट कर दें।

error: Content is protected !!