Advertisement
अन्य

छत्तीसगढ़ / 26 दिन बाद आज फिर आमने-सामने भूपेश और रमन, बेंजाम व लच्छूराम भरेंगे नामांकन

जगदलपुर . चित्रकोट उपचुनाव के लिए कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही दो दिनों की छुट्‌टी के बाद सोमवार को भाजपा-कांग्रेस के अलावा कई अन्य उम्मीदवार अपना नामांकन जमा करेंगे। इस नामांकन में खास बात यह है कि दंतेवाड़ा चुनाव के लिए 26 दिन पहले वर्तमान सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह आमने सामने हुए हैं। इससे पहले 4 सितंबर को दंतेवाड़ा में दोनों देवती कर्मा व ओजस्वी मंडावी के नामांकन के दौरान मौजूद थे।

इस आमने-सामने की लड़ाई भूपेश ने जीती और अब फिर से चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए नई बिसात बिछाने के लिए वर्तमान सीएम और पूर्व सीएम आमने-सामने खड़े नजर आएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम के नामांकन के लिए सीएम भूपेश बघेल आ रहे हैं और वे राजमन के साथ मौजूद रहेंगे। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम के नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह मौजूद रहेंगे। दोनों ही पार्टियों की प्लानिंग ऐसी है कि पहले बड़े नेता कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे इसके बाद रैली की शक्ल में सभी नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचेंगे।

सोमवार को एक साथ कई नामांकन होने की वजह से प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारियां कर रखी हैं और सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन से पहले रैली व अन्य कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर दिया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली की शक्ल में मिशन ग्राउंड पहुंचेंगे यहां सुबह 11 बजे सीएम भूपेश बघेल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद राजमन का नामांकन भरवाया जाएगा।

इसी तरह पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह टाउन क्लब में सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और फिर रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और लच्छूराम का नामांकन भरवाएंगे।इन दोनों कार्यक्रमाें में करीब दो घंटों का अंतराल रखा गया है। इधर भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के लिए केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, रामविचार नेताम भी मौजूद रहेंगे।

बेंजाम पहुंचे सांसद की मां के पास, पैर छुए और जीत के लिए मांगा आशीर्वाद : इधर कांग्रेस से टिकट के लिए राजमन वेंजाम, सांसद दीपक बैज की पत्नी पूनम बैज और बलराम मौर्य ने जोर लगाया हुआ था। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो ये तीनों टिकट के प्रमुख दावेदार रहे इसी बीच बदले हुए राजनीतिक समीकरणों में दीपक बैज ने अपनी पत्नी पूनम बैज की दावेदारी वापस लेते हुए बलराम मौर्य का समर्थन किया था लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने राजमन का समर्थन किया और राजमन को टिकट मिल गया। रविवार को राजमन सांसद दीपक बैज की मां के पास पहुंच गए और चुनावी प्रचार की शुरूआत उनका आशीर्वाद लेकर किया है। राजमन के इस नम्रता के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

error: Content is protected !!