Advertisement
अन्य

छत्तीसगढ़ / बड़े नेताओं की मौजूदगी में राजमन वेंजाम और लच्छूराम कश्यप आज भरेंगे पर्चा

रायपुर . चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में नामांकन दाखिले के िलए सोमवार को कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी बड़े नेताओं की मौजूदगी में पर्चे दाखिल करेंगे। कांग्रेस के राजमन वेंजाम के नामांकन दाखिले में सीएम भूपेश बघेल आैर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे। नामांकन रैली के पहले जगदलपुर के मिशन ग्राउंड में सीएम आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहेंगे। पहले एक अामसभा होगी, फिर दंतेश्वरी मैया के दर्शन के बाद रैली निकाली जाएगी।

कांग्रेस की रैली में शामिल होने के लिए मरकाम चित्रकोट पहुंच चुके हैं, जबकि सीएम बघेल आज यानी सोमवार को चित्रकोट जाएंगे। यह सीट पिछले दो चुनाव से कांग्रेस के कब्जे में हैं। यहां के विधायक दीपक बैज के सांसद बनने के बाद से यह सीट रिक्त है। भाजपा ने रविवार को लच्छूराम के नाम का औपचारिक ऐलान किया। दंतेवाड़ा चुनाव की हार भुलाकर नामांकन रैली में दम दिखाने की योजना बनाई गई है। चुनाव संचालक नारायण चंदेल के साथ सह संचालक केदार कश्यप ही नहीं, बल्कि दंतेवाड़ा में सक्रिय महेश गागड़ा व अन्य नेता भी जुट गए हैं। राजधानी व अन्य क्षेत्रों के नेताओं को भी जिम्मेदारी दी जाएगी।भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति ने शुक्रवार को आधा दर्जन नामों में से सिर्फ लच्छूराम का नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा था। केंद्रीय चुनाव समिति ने नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख से एक दिन पहले नाम की घोषणा की। बता दें कि कुछ महीने पहले हुए उपचुनाव में लच्छूराम कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज से हारे थे। इसके बाद जब दीपक को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया तो भाजपा से बैदूराम कश्यप चुनाव मैदान में उतरे। बैज अपनी पत्नी काे चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया।

error: Content is protected !!