Advertisement
खेलछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

आपके बच्चो को हैं सोशल नेटवर्क की लत तो ऐसे छोड़ाए

आजकल के मॉडर्न जमाने में टेक्नोलॉजी लोगों पर अपना अच्छा खासा असर दिखा रही है| हर कोई चाहता है कि उसके पास बढ़िया मोबाइल, लैपटॉप,कंप्यूटर,ई डायरी के अलावा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हो।

भले ही आजकल लोगों के पास समय की कमी है, परिवार या दोस्तों से मिलने या फिर बात करने का समय नहीं है लेकिन मोबाइल पर चैटिंग करने में कुछ लोग दिन में 15-16 घंटे तो बिता ही लेते हैं| जिसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ रहा है| जैसे मानसिक रूप से थकान,डिप्रैशन, सर्वाइकल,डिप्रैशन के अलावा और भी बहुत से रोग देखने को मिल रहे हैं| आप भी अपनी इस लत से परेशान हैं तो कुछ टिप्स अपना कर इससे छुटकारा पा सकते हैं| आइए जानें किस तरह से निकले आनलाइन चैटिंग एडिक्शन से बाहर।

चैटिंग नहीं मिलें फेस टू फेस

चैटिंग का मतलब है कि आप अपने दूर के दोस्तों के साथ भी जुड़े हुए हैं लेकिन लोग तो अपने पास बैठे लोगों से भी जब चैटिंग के जरिए बात करनी शुरू कर देते हैं तो यह परेशानी की बात है| कोशिश करें कि कभी-कभार फेस टू फेस भी दूसरों के बातचीत करें| आप इससे आसानी से दूसरों को अपने मन की बात बता सकेंगे| धीरे-धीरे चैटिंग की लत भी छूट जाएगी|

नियम से आफलाइन रहें

अपनी लाइफ में यह नियम बनाएं कि दिन में कम से कम 2 घंटे तक अपनी मोबाइल ऑफ रखें| ऐसा बैटरी खत्म होने पर नहीं बल्कि आदत बना कर ही स्विच ऑफ करें| धीरे-धीरे समय को बढ़ाते जाएं।

error: Content is protected !!