Advertisement
आस्था

रतनपुर / 31 हजार मनोकामना दीपों से जगमगाया मां महामाया मंदिर

रतनपुर | शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां महामाया के 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर में घट स्थापना के बाद ज्योति कलशों की स्थापना की गई। इस अनुष्ठानिक पर्व के मद्देनजर इस बार यहां श्रद्धालुओं द्वारा महामाया के दरबार में 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराए हैं। इनमें 25500 तेल के ज्योति एवं 4 हजार घृत ज्योति कलश के अलावा 1500 आजीवन ज्योति कलश के शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इन सभी ज्योति कलशों के लिए एक अखंड ज्योति मंंदिर के गर्भगृह में मां महामाया के चरणों में लगातार जल रही है। यहां ज्योति कलश जलवाने के लिए िवदेश से भी ऑनलाइन बुकिंग कराई जाती है।

पहले िदन शैलपुत्री माता की पूजा हुई : नवरात्र के प्रथम दिन मां के नौ रूपों में शैल पुत्री माता के रूप में महामाया देवी की पूजा की गई। इस बीच भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर बारिश के बावजूद लेटते हुए महामाया के द्वार पहुंचे।

error: Content is protected !!