Advertisement
स्वास्थ्य

कोरोना मरीज की मौत मामले में 3 लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज, जानें क्या है माजरा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने घटिया प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है। दरअसल, घटिया प्लाज्मा चढ़वाने की वजह से कोरोना संक्रमित एक व्यापारी की बीते दिनों मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, दतिया निवासी कोरोना संक्रमित व्यापारी मनोज गुप्ता को घटिया क्वालिटी का प्लाज्मा चढ़ाया गया था, जिससे संक्रमण के चलते उसकी मौत हो गई। इसका खुलासा प्लाज्मा की जांच और मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। मनोज की मौत के तीन दिन बाद शनिवार को पड़ाव थाना पुलिस ने प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह के सरगना अजय शंकर त्यागी समेत तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह में पांच लोगों के नाम सामने आए हैं, किन्तु बाकी के खिलाफ प्रमाण जुटाए जा रहे हैं।

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत व्यापारी के खून में संक्रमण पाया गया है। यह संक्रमण प्लाज्मा चढ़ाने के बाद फैला, इसकी जांच के लिए बिसरा की जांच कराई जा रही है। इसी गिरोह ने कोरोना संक्रमित व्यापारी के परिवार वालों को जेएएच की फर्जी रसीद थमाकर 18 हजार रुपए में प्लाज्मा बेचा था। इसे चढ़ाने के दो दिन बाद मरीज की मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!