Advertisement
स्वास्थ्य

2021 का सबसे डरावना आंकड़ा, एक दिन में 81 हज़ार कोरोना केस, 469 मौतें

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर देश में तेजी से बढ़ रहा है. नए केस के मामलों में हर दिन नया रिकॉर्ड टूट रहा है. अप्रैल में गत वर्ष सितबंर-अक्टूबर जैसा हाल हो गया है. देश में छह माह बाद पहली बार रिकॉर्ड 81 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं. 24 मार्च से लगातार 50 हजार से अधिक कोरोना केस आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 81,466 नए कोरोना केस आए और 469 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि 50,356 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. इससे पहले 1 अक्टूबर को 81,484 केस आए थे. एक दौर ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस सामने आए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये तादाद इस साल सबसे कम थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 59 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैम्पल्स की टेस्टिंग कल टेस्ट की गई.

देश में हर दिन सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे अधिक मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए केस सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे अधिक केस सामने आए हैं. वहीं संक्रमण से और 249 मरीजों की मौत होने के साथ ही सूबे में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,898 पहुंच गई.

error: Content is protected !!