Advertisement
न्याय एवं कानूनबिलासपुर

बिलासपुर: तलाक को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता… 13 लाख 21 हजार के तीन चेक बैंक खाते में जमा…महिला की ओर से अधिवक्ता जस्सास ने की पैरवी…

बिलासपुर। लोक अदालत में पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर समझौता हो गया है। पति ने अपनी पत्नी और दो संतान के नाम पर 13 लाख 21 हजार रुपए के तीन चेक बैंक खाते में जमा करा दिए हैं। लोक अदालत ने कहा है कि यह राशि तलाकशुदा पत्नी के बैंक खाते में जमा होते ही समझौता संपन्न जाएगा।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी शिरिन बेग पिता मिर्जा जहुर बेग (33) ने अपने वकील मोहम्मद जस्सास के माध्यम से पति युसुफ हुसैन से तलाक लेने के लिए कोर्ट में मामला दायर किया था। उन्होंने स्वयं, एक पुत्री और एक पुत्र के भरण-पोषण के लिए युसुफ से प्रतिमाह 26 हजार 9 सौ रुपए दिलाने की मांग की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद समझौते के लिए मामला लोक अदालत में भेज दिया। शनिवार को कोर्ट परिसर में लोक अदालत लगी थी। इसमें दोनों पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर समझौता हो गया है। अधिवक्ता जस्सास के अनुसार युसुफ द्वारा शिरिन और उनकी दो संतानों को वन टाइम सटलमेंट के रूप में 13 लाख 21 हजार रुपए देने पर यह समझौता हुआ है। उन्होंने यह राशि के तीन चेक शिरिन के बंधन बैंक शाखा बिलासपुर के खाते में जमा करा दिए हैं। लोक अदालत ने कहा है कि चेक के माध्यम से यह राशि जमा होने के बाद यह समझौता संपन्न हो जाएगा। इसके बाद भविष्य में आवेदिका द्वारा अनावेदक से भरण-पोषण की राशि, संपत्ति में दावा आदि नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा किया जाता है तो वह शून्य माना जाएगा।

error: Content is protected !!