Advertisement
दुनियादेश

ऑटो / मारुति ने बलेनो आरएस की कीमत 1 लाख रुपए तक घटाई

25 सितंबर को भी 10 गाड़ियों की कीमतों में 5000 रुपए की कटौती की थी

कंपनी कॉर्पोरेट टैक्स में कमी का फायदा ग्राहकों से शेयर कर रही

नई दिल्ली. मारुति ने बलेनो आरएस कार की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए तक घटा दी। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बलेनो आरएस मारुति की प्रीमियम और लग्जरी कारों वाली नेक्सा सीरीज में शामिल है। नेक्सा की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में बलेनो (सिग्मा पेट्रोल) की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख 58 हजार 602 रुपए है।

मारुति ने 25 सितंबर को ऑल्टो 800 समेत 10 गाड़ियों की कीमतें 5 हजार रुपए घटाई थीं। कंपनी ने कहा था कि कॉर्पोरेट टैक्स में कमी का फायदा ग्राहकों के साथ शेयर करने के लिए गाड़ियां सस्ती करने का फैसला लिया।

मारुति के फैसले से यह उम्मीद बढ़ गई है कि ऑटो और अन्य सेक्टर की कंपनियां भी कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का फायदा ग्राहकों को दे सकती हैं। सरकार ने पिछले हफ्ते घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स 30% से घटाकर 22% करने का ऐलान किया था। इससे कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा।

error: Content is protected !!