Advertisement
देशस्वास्थ्य

कोरोना वाइरस: पहली बार भारत में एक दिन में बढ़े 1000 नए कोरोना केस, 40 लोगों की हुई मौत…जानें किस राज्य में हैं कितने संक्रमित मरीज…

कोरोना वाइरस: पहली बार भारत में एक दिन में बढ़े 1000 नए कोरोना केस, 40 लोगों की हुई मौत...जानें किस राज्य में हैं कितने संक्रमित मरीज...

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने अब भारत पर तेजी से लोगों को संक्रमित करना शरू कर दिया है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरना पॉजिटिव के 1035 नए मामले सामने आए और 40 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7703 हो गई है। जिसमें 6565 सक्रिय हैं, 642 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 242 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं अब तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के चलते 106,662 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,741,621 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं। पूरी दुनिया में अबतक 393,443 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित होने के बाद इलाज पाने के बाद ठीक हो चुके हैं।

किस राज्य में हैं कितने कोरोना संक्रमित मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना के 1574, तमिलनाडु में 911, दिल्ली में 903, राजस्थान में 579, तेलंगाना में 487, मध्य प्रदेश में 451, उत्तर प्रदेश में 433, गुजरात में 432, आंध्र प्रदेश में 381, केरल में 364, जम्मू कश्मीर में 207, कर्नाटक में 214, हरियाणा में 176, पंजाब में 151, पश्चिम बंगाल में 116, बिहार में 60, ओडिशा में 50, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 30, असम में 29, चंडीगढ़ में 19, छत्तीसगढ़ में 18, झारखंड में 17, लद्दाख में 15, अंडमान एंड निकोबार में 11, गोवा में 7, पुडुचेरी में 7, मणिपुर में 2, त्रिपुरा में 2, अरुणाचल प्रदेश में 1, दादर एंड नगर हवेली में 1 और मिजोरम में एक मामला सामने आ चुका है।

error: Content is protected !!