Advertisement
देशस्वास्थ्य

देश: भारत में एक लाख के पार पहुंचा कोरोना का मामला, करीब 39000 मरीज हुए स्वस्थ, 3000 से अधिक की मौत…

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कुल मरीजों की तादाद एक लाख के पार हो गई है, जबकि मरनेवालों की संख्या तीन हजार से ज्यादा है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार (18 मई) रात करीब 11 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक देश में कुल 3144 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1,00,161 हो गई है, जिनमें से 38,909 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में करीब 58,000 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो देश में 4613 नए केस आए हैं।

महाराष्ट्र मे सबसे अधिक 35 हजार मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,033 नए मामले आने के साथ ही राज्य में सोमवार तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 35,058 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में कोविड-19 के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से 51 और लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या राज्य में 1,249 पहुंच गई है।

गुजरात में कोरोना के कुल 11,746 मामले

गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 366 नए मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 11,746 हो गए। वहीं, 35 और व्यक्तियों की मौत होने के बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 694 हो गई। इन 35 मौतों में से 31 मौतें अहमदाबाद में हुई हैं। अहमदाबाद में 31 मौतें होने के अलावा, दो मौतें सूरत में और एक एक व्यक्ति की मौत पाटन और भरूच में हुई है।

error: Content is protected !!