Advertisement
देशलाइफस्टाइल

देश: कोरोना संकट के बीच मौसम विभाग ने दी चेतावनी, 16 मई को चक्रवाती तूफान आने की है आशंका…

कोरोना वैश्विक महामारी से से जूझ रहे भारत के सामने एक और चुनौती खड़ी है। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण 16 मई को ‘चक्रवाती तूफान’ के आने की आशंका है। चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग भी असमंजस में है, यह साल का पहला चक्रवाती तूफान बन सकता है, जो 16 मई को दस्तक दे सकता है।

दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो कि 15 मई को ‘चक्रवाती तूफान’ का रूप धारण कर सकता है और यह तूफान 16 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य इलाके की तरफ बढ़ सकता है, इस कम दबाव के क्षेत्र का नाम अम्फान (Amphan) रखा गया है।

यही नहीं मौसम से जुड़े बहुत सारे मॉडल ये ही संकेत दे रहे हैं कि 15 मई के बाद साल 2020 का पहला ‘चक्रवाती तूफान’ विकसित हो सकता है।

error: Content is protected !!