Advertisement
देश

सुशांत सिंह सुसाइड केस: सुशांत की मौत के मामले की जांच में जुटी CBI, इन 6 सवालो को लेकर छानबीन कर रही हैं टीम…

सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है। केस की जांच करने के लिए गुरुवार को...

सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है। केस की जांच करने के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंची सीबीआई की विशेष जांच टीम ने काम करना शुरू कर दिया है। सीबीआई की एक टीम बांद्रा डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के ऑफिस पहुंची है। इससे पहले सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। क्योंकि नीरज ने सुशांत की मौत से पहले उन्हें जूस दिया था। सीबीआई के अधिकारी जिस गेस्ट हाउस में ठहरे हैं, सीबीआई की टीम ने शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने सुशांत के कुक नीरज का बयान दर्ज कर लिया है।

आज सीबीआई सुशांत सिंह के फ्लैट के अंदर जाकर तमाम फोरेंसिक सबूतों को इकट्ठा करके तफ्तीश करेगी। इससे पहले गुरुवार को मीडिया ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया, सीबीआई के अफसर तब बिना कुछ बोले आगे बढ़ गए थे। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों से भी पूछताछ होगी, मगर यह नहीं कह सकते कि पूछताछ आज होगी या नहीं।

सीबीआई ईडी की तरफ से हो रही मनी लॉन्ड्रिंग फाइंडिंग्स की जांच को भी ध्यान में रखेगी, सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम तीन हिस्सों में बटकर जांच कर रही हैं।

टीम 1 : केस डायरी, पंचनामा , मुंबई पुलिस द्वारा की गई फोरेंसिक तफ्तीश और उसकी रिपोर्ट , ऑटोप्सी रिपोर्ट, बैंको और लेनदेन संबंधी दस्तावेजों की जांच पड़ताल और 56 गवाहों के बयान की कॉपी जुटाने का काम करेगी ।

टीम 2 : रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोगों, सुशांत के पूर्व मैनेजर, उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। सुशांत की मौत के दिन मौके पर मौजूद रहे सभी लोगों के बयान फिर से दर्ज किए जाएंगे।

टीम 3 : सीबीआई प्रोफेशनल साजिश के एंगल से भी जांच करेगी।सीबीआई बॉलीवुड के नामी लोगों और सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से भी चांभीन करेगी। सीन ऑफ क्राइम को री-क्रिएट करने का जिम्मा भी इसी टीम को दिया है।

सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर बेस्ड होगी। उस एफआईआर में आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

इन 6 सवालो को लेकर जांच करेगी सीबीआई:

1. सुशांत की मौत सुसाइड था या मर्डर?

2. सुशांत की मौत में क्या रिया, उनके परिवार, बॉलीवुड से का कोई सेलिब्रिटी और सुशांत के घर पर काम करने वाले लोगो कोई हाथ था ?

3. सुशांत के पिता ने जो पैसों के लेन-देन और कमाई के आरोप लगाए हैं, उनकी जांच करनी ।

4. सुशांत की बीमारी, डिप्रेशन की थ्योरी और डॉक्टर्स के दावों की पड़ताल की जांच करी जाएगी।

5. फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की सच्चाई का भी पता लगाएगी सीबीआई।

6. इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस और कॉल डिटेल्स के माधियम से केस की जानकारी निकालने ने कोशिश करेगी।

देश की जनता को उम्मीद है कि सीबीआई सुशांत सिंह की मौत का सही सच सबके जल्द सामने लेकर आएगी।

error: Content is protected !!