Advertisement
देश

विमान लापता मामला: 3 जून को लापता हुए एयरक्राफ्ट का नहीं मिला कोई सुराग, तलाशी में जुटा अत्याधुनिक सेंसरों से लैस P8I

इंडियन एयर फ़ोर्स के ट्रांसपोर्टर विमान एएन-32  की खोज जारी है. 3 जून को दोपहर 1 बजे लापता हुए इस विमान का पता लगाने के लिए इंडियन आर्मी ने पूरी शक्ति झोंक दी है. इसमें नौसेना की भी सहायता ली जा रही है. तमिलनाडु के अराकोनम में तैनात INS राजाली युद्धपोत पर पी8आई विमान को तैनात किया गया है. ये विमान अत्याधुनिक सेंसरों से लैस है और समुद्र में लंबी दूरी तक टोह लेने का सामर्थ्य रखता है.

पी8आई अपने विशेष रडार और सेंसर से एएन-32 को तलाशने का कार्य करेगा. उल्लेखनीय है कि एएन-32 सोमवार को असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ा था. विमान ने जोरहाट से दिन में 12.25 पर उड़ान भरी थी, अंतिम बार उससे दोपहर 1 बजे संपर्क हुआ था. विमान का अंतिम लोकेशन अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में चीन सीमा के समीप मिला था. इसके बाद से ही उससे संपर्क नहीं हो पाया. विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार थे. विमान को खोजने के लिए कई विमानों को काम पर लगाया गया है.

वहीं अरुणाचल प्रदेश के मोलो गांव की तरफ एक पहाड़ से आदिवासी ग्रामीणों ने काला धुआं निकलते हुए देखे जाने की जानकारी दी है. सीएम पेमा खांडू ने गुरुवार को कहा है कि तुम्बिन गांव के तीन लोगों ने कहा कि उस दिन उन्हें मोटा काला धुआं दिखाई दिया था, जो कि मोलो गांव की तरफ से करीब 7-8 किमी दूर पहाड़ से निकल रहा था. उन्होंने कहा है कि गांववासियों के बयानों का सत्यापन किया जा रहा है.

error: Content is protected !!