Advertisement
देश

सिंघु बॉर्डर से पकड़े गए संदिग्ध का पुलिस के पास पहुचते ही यूटर्न, बोला- मुझे किसानों ने पर्चा देकर कहा था, ये बोलो…

किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक संदिग्ध युवक को पकड़ा था। इस युवक ने प्रेस वार्ता में कहा था कि वो एक टीम का हिस्सा है, जिसका काम हिंसा करना और किसान आंदोलन को बाधित करना है। किसानों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। अब इस युवक का एक एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कह रहा है कि वो किसी टीम का हिस्सा नहीं है। किसानों ने एक पर्ची देकर उसे धमकाया और जो कहने के लिए कहा, वो उसने कह दिया।

योगेश नाम के इस युवक ने कहा है कि जो बातें कल उसने सिंघु बॉर्डर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थीं, वो किसानों के दबाव में कही गई थीं। योगेश का कहना है कि उसे कुछ लोगों ने मुझे एक टेंट में ले जाकर मारा और शराब पिलाकर कहा कि हम जो कह रहे हैं, वही कैमरा के सामने कहो।

योगेश का कहना है कि मेरे साथ चार और लड़के पकड़े थे जिसमें एक का नाम सागर था। उन लोगों ने मुझे डराया और कहा कि हमने सागर को मार दिया है, तुझे बचना है तो जो हम कहेंगे, उसे कैमरा के सामने बोलना होगा। मैंने छूटने के लिए सबकुछ बोला। जब पुलिस मुझे लेकर गई तो मैंने थाने जाने के बाद उनको सच बताया कि मैंने जो कहा है वो झूठ है।

error: Content is protected !!