Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ / नवरात्र में प्रदेश के लोगों को रेलवे देगा खास सुविधा,कई ट्रेनों के स्टॉपेज का हुआ विस्तार

छत्तीसगढ़ के मशहूर डोंगरगढ़ स्थित मंदिर के लिए ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव 

हर बार लाखों श्रध्दालू जुटते हैं नवरात्र के मौके पर, ट्रेनों में भीड़ कम करने, रेलवे की पहल 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के लोगों को रेलवे नवरात्र के दौरान खास सुविधा देने जा रहा है। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज और अंतिम स्टेशनों को बदला गया है। यह सुविधा 29.सितंबर से 7 अक्टूबर 2019 तक दी जाएगी। दरअसल इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। लोगों को सफर के ज्यादा विकल्प देने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।

इन ट्रेनों में     58208 जुनागड रोड-रायपुर पैसेंजर, 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर को डोगरगढ़ तक,  68741/68742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक चलाया जाएगा। 08684/08683 डोंगरगढ -ईतवारी-डोंगरगढ मेला स्पेशल पैसेंजर चलाई जाएगी। 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमूं, 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू  को रायपुर तक चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!