Advertisement
अन्य

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 5 की मौत, कई घायल

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम को मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। पुरी से हरिद्वार जा रही इस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 5 यात्रियों के मरने और 34 के घायल होने की सूचना है।

मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर खतौली में यह दुर्घटना हुई। यह दुर्घटना सायं 5.46 बजे हुई। ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए जिसके चलते मृतकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। यह ट्रेन रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचने वाली थी। ट्रेन का एक डिब्बा रेलवे ट्रेक के पास‍ स्थित घर में घुस गया।

टेरर लिंक की जांच : घटना में आतंकी हाथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया गया है और इसकी जांच के लिए एटीएस की टीम रवाना हो गई है। इसका नेतृत्व डीएसपी अनूपसिंह कर रहे हैं। रेलमंत्री सुरेश मंत्री ने ट्‍वीट कर कहा कि ‍अधिकारियों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है और वे पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

error: Content is protected !!