Advertisement
अन्य

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया

बिलासपुर –जिले के शासकीय स्कूलो कि बदहाली और पेयजल की समस्या को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया।प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जिले के कई स्कूल ऐसे है जहाँ पेजल की इतनी समस्या है कि बच्चे तालाब का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है।कार्यकर्ताओ ने बताया कि पिछले दिनों बिल्हा के ग्राम पंचायत गोढ़ी स्कूल के बच्चो को मध्यानय भोजन में  तालाब का पानी दिया जा रहा था जिससे तीन बच्चो की हालत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जिसके बाद से अब तक वो इलाज करवा रहे है। स्कूल में बच्चो के बैठने की व्यवस्था नही है जिससे बच्चे स्कूल नही जाते और जो जाते है वो गीले जमीन में बैठने को मजबूर है।जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि कलेक्टर साहब स्कूलो का निरीक्षण क्यो नही करते।कार्यकर्ता ये भी कहते है कि कलेक्टर अवनीश शरण की तरह प्रदेश के सभी बड़े अधिकारी अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में क्यो नही पढ़ाते है । यदि ऐसा हुआ तो बिना कुछ करे ही स्कूलों की स्थिति सुधार जाएगी।जनता कांग्रेस के लोगो ने    ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधार ली जाए अन्यथा उनकी पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा । 

error: Content is protected !!