Advertisement
अन्य

डेरा प्रमुख पर फैसले से पहले पंजाब के सरकारी कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान

   

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में पंचकूला की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले के एक दिन पहले गुरुवार को पंजाब के सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार (25 अगस्त) को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को दिए एक बयान में इसकी पुष्टि की।

प्रवक्ता ने कहा कि चंडीगढ़ में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में एक दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इस कारण सभी कार्यालय शुक्रवार को बंद रहेंगे।

पंचकुला में सीबीआई की एक अदालत ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख को अदालत में फैसले के दौरान उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इस मामले की सुनवाई 2007 से चल रही है।

डेरा प्रमुख गुरमीत के पंजाब और हरियाणा सहित दूसरे राज्यों में लाखों अनुयायी हैं। उन पर उनकी पूर्व महिला अनुयायी ने डेरा शिविर में उससे कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह डेरा शिविर हरियाणा के सिरसा के बाहरी इलाके में है।

error: Content is protected !!