Advertisement
अन्य

धनतेरस की शुभकामनायें और बधाई सन्देश

ताज़ा ख़बर 36 गढ़ की तरफ़ से धनतेरस की शुभकामनायें और बधाई 

धनतेरस का त्योंहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है। और इसी दिन के साथ दिवाली पर्व की शुरुआत हो जाती है। धनतेरस का दिन किसी भी कार्य को करने के लिए बहुत ही शुभ दिन माना जाता है कहते है इस दिन ख़रीदा गया धन(वस्तु) तरह गुना बढ़ जाता है। इसीलिए लोग इस दिन खरीददारी करते है।
इस दिन भगवान् धन्वन्तरि की पूजा भी की जाती है ताकि जीवन भर बिमारियों और रोग का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही यह दिन यमराज का दिन भी कहलाता है। इस दिन आकस्मित मृत्यु से बचने के लिए लोग दक्षिण दिशा में शाम को यम के नाम का दिया जलाते है।

error: Content is protected !!