Advertisement
अन्य

लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे, जरूरी काम हैं तो जल्दी कर लें पूरा

बैंक बंद रहेंगे 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, जल्दी कर लें बैंक का जरूरी काम

बैंक संबं​धी तमाम काम जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि जल्द ही बैंकों की लगातार 4 दिन की छुट्टी आने वाली है। इसके चलते लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगें। ऐसे में संभव है कि एटीएम में भी कैश खत्म हो जाए। त्योहारी सीजन में शॉपिंग आदि के लिए अगर आपको कैश की जरूरत है तो इसकी व्यवस्था पहले से ही कर लें।

आपको बता दें कि 23 सितंबर को इस माह का अंतिम शनिवार है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे, इसके बाद 24 सितंबर को रविवार है। ऐसे में दो दिन का अवकाश रहेगा। इसके बाद 29 सितंबर को नवमी और 30 सितंबर को दशहरा होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 1 अक्टूबर को रविवार है और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है। इन दोनों दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

यानी कि 28 सितंबर को बैंक बंद होने के बाद सीधे 3 अक्टूबर को ही खुलेंगे। अगर आप 28 अक्टूबर से पहले बैंकों का काम नहीं कर पाते हैं तो आपको फिर चार दिन इंतजार करना होगा। ऐसे में हम आपको यही सलाह देंगे कि अपने सारे काम 25 सितंबर से 28 सितंबर तक ही निपटा लेें, खासकर घर में थोड़ा कैश रख लें, ताकि अगर कोई इमरजेंसी हो तो कैश के लिए परेशान न होना पड़े।

error: Content is protected !!