Advertisement
अन्य

क्या फोन के बार-बार हैंग होने की समस्या से परेशान है, इन पांच बातों का रखें ध्यान और ऐसे करें समाधान

वैसे तो आजकल दमदार प्रोसेसर और अधिक स्टोरेज वाले फोन बाजार में काफी आ गए हैं, लेकिन यदि आपके पास पुराना फोन है और उसके हैंग होने के कारण आप परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप बस इन पांच बातों का ध्यान रखें। इसके बाद देखेंगे कि कैसे आपका फोन मक्खन की तरह चलने लगेगा।

– फोन से उन सारी चीजों को डिलीट कर दें जिनकी जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा फोन की सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज पर क्लिक करें, नीचे कैश डाटा का विकल्प आता है, उसे भी साफ कर दें। समय समय पर ये करते रहना चाहिए। एंड्राएड फोन धारक ये आसानी से कर सकते हैं।

– अगर आपके फोन में कई सारी एप हैं और तो बेहतर होगा अगर उनमें से कुछ को एक्सटर्नल मेमोरी में ट्रांसफर कर दें। इससे इंटर्नल मेमोरी में जगह बनती रहेगी। चाहें तो एप इंस्टॉल करते वक्त सीधे एक्सटर्नल मेमोरी में ही डालें। सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज पर जाएं, वहां एसडी कार्ड का विकल्प चुनें। यह सुविधा उन्हीं के लिए है जिनके फोन में दोनों मेमोरी होती हैं।

– फोन में गाने, वीडियो, तस्वीरें और बाकी डाटा एक्सटर्नल मेमोरी में ही सेव करें। अगर ये इंटर्नल में हैं भी तो इन्हें एक्सटर्नल में डाल दें। अगर आप एक्सटर्नल मेमोरी को डीफॉल्ट मेमोरी चुन लेंगे तो वे खुद ब खुद उसी में जाएंगी और आपको बार बार मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

– फैक्ट्री रीसेट का विकल्प तभी इस्तेमाल करें जब सारे तरीके अपना चुके हों। ये वेबसाइट, एप्स और ब्राउजर से आने वाले उस सारे डाटा को हटा देगा जिसकी जरूरत नहीं पड़ती। चूंकि ये सारे ही एप्स, फोन नंबर, फोटो, गाने हटा देता है इसलिए इसे आम तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर आप ऐसा करने वाले हैं तो बेहतर है कि पहले सारी चीजें कहीं और सेव कर लें। चाहें तो एसडी कार्ड में ट्रांस्फर कर लें।

– फोन के साथ साथ अपना सारा जरूरी डाटा ईमेल, गूगल ड्राइव या क्लाउड पर सेव कर ते रहें। ये जिंदगी भर के लिए सुरक्षित हो जाएगा और अगर फोन खराब भी हो जाए या कुछ डिलीट हो जाए तो चिंता की बात नहीं रहेगी। ईमेल में सेव करने के बाद उस डाटा को फोन से हटा दें ताकि मेमोरी में जगह बन जाए।

error: Content is protected !!