Advertisement
अन्य

पीएनबी अलर्ट: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक कल से इन ATM से नहीं निकाल पाएंगे कैश, बैंक ने बदले नियम…

अगर आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। बैंक ने कल से एटीएम ( ATM) से कैश निकालने के नियम में बड़ा बदलाव किया है। कल 1 फरवरी से पंजाब नेशनल बैंक ने गैर ईवीएम एटीएम से कैश निकालन की सुविधा खत्म करने कर दिया है। यानी 1 फरवरी से पंजाब नेशनल बैंक( PNB Bank) के ग्राहक नॉन ईएमवी एटीएम मशीनों से कैश नहीं निकाल पाएंगे।

पंजाब नेशनल बैंक ने लगातार बढ़ रहे एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए बैंकिंग नियमों में बदलाव किया है। बैंक ने 1 फरवरी से गैर ईएमवी (EMV) एटीएम मशीनों से पैसा निकालने की सुविधा खत्म कर दी है। बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जनकारी दी है। बैंक की ओर स साझ की गई जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी 2021 से ग्राहक बिना ईएमवी के एटीएम मशीनों से कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

क्या होता है नॉन ईएमवी एटीएम

नॉन ईएमवी एटीएम मशीन वो एटीएम मशीन होते हैं, जिनमें एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल लेनदेन के दौरान नहीं किया जाता। इन ATM मशीनों में कार्ड का डेटा मैग्नेटिक पट्टी के जरिए पढ़ा जाता है। एटीएम से कैश निकालने क दौरान कार्ड कुछ सेंकेंड के लिए लॉक हो जाता है। आपको बता दें कि इससे पहले पीएनबी बैंक ने दिसंबर 2020 में एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव करते हुए ओटीपी को अनिवार्य कर दिया। बैंक ने 10000 रुपए से अधिक कैश एटीएम से निकालने पर OTP को अनिवार्य कर दिया है।

error: Content is protected !!