Advertisement
राजनीति

महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच बीजेपी सांसद का बड़ा दावा: शिवसेना के 45 विधायक भाजपा के संपर्क में…

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच बढ़ रही तल्खी के बीच पर्दे के पीछे जोड़तोड़ की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। भाजपा सांसद संजय ककाड़े ने मंगलवार को दावा किया कि शिवसेना के करीब 45 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। ये सभी भाजपा के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने को तैयार हैं।

संजय काकड़े ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा ‘शिवसेना के 56 में से 45 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की है। इनमें से कई विधायकों ने फोन पर कहा है कि उन्हें सरकार में शामिल कर लें। वे देवेंद्र फडणवीस को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।’

काकड़े ने कहा कि शिवसेना के इन विधायकों की इच्छा से भाजपा नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है। इनमें शिवसेना कोटे के कुछ मंत्री भी हैं जो सत्ता में बने रहना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना विपक्ष में नहीं बैठना चाहेगी। ऐसे में उसके विधायक खुद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को मनाने का प्रयास करेंगे।

भाजपा के अलावा विकल्प नहीं

भाजपा सांसद काकड़े ने कहा कि शिवसेना के पास भाजपा के साथ गठबंधन के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और एनसीपी पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है।

ये है गणित

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं। चुनाव में भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। इसके अलावा एनसीपी ने 54 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस के हिस्से 44 सीटें आई हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है।

error: Content is protected !!