Advertisement
छत्तीसगढ़देशबिलासपुर

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर मुस्लिम युवको ने किया सड़कों की सफ़ाई

पूरे विश्व मे आज पैग़म्बर मुहम्मद के जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाया गया आज ही के दिन इस्लाम धर्म के आखरी नबी की पैदाइश हुई थी वह इस दुनिया मे अमन और शांति का पैगाम देने आए थे इसके साथ ही इस्लाम धर्म का मतलब और इस्लाम धर्म के मानने वालों को ज़िंदगी गुज़ारने का तरीका भी बताया! इसी के साथ नमाज़ ज़कात और आपसी इख़लाक़ मोहब्बत से रहना भी पैगम्बर मुहम्मद साहब का तरीका था जिसे आज 1400 वर्ष बाद भी इस्लाम धर्म के लोग मानते आ रहे है। पैगम्बर मुहम्मद साहब ने इस्लाम की बातों में सफाई को भी बहुत अहमियत दिया उनकी बातें सफाई और तहारत आधा ईमान है को मानते हुए बिलासपुर के कुछ युवक जो कि हर वर्ष जुलूस और रैली के बाद अपने पैगम्बर मुहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलते हुए सड़को की सफाई की, जुलूस और रैली से हुई गंदगी को झाड़ते साफ़ करते हुए इन युवकों का काफ़िला सत्यम चौक से गोल बाज़ार तक पहुँचा और साफ़ सफ़ाई के काम को अंजाम देते हुए अपने नबी के लिए अपनी मोहब्बत का सबूत पेश किया।

error: Content is protected !!