Advertisement
अन्य

टमाटरों की सुरक्षा के लिए हथियारबंद गार्ड तैनात

सब्जी विक्रेताओं को भी टमाटर के चोरी होने का डर सताने लगा है। इसी की एक बानगी मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिली, जहां विक्रेताओं ने टमाटर की सुरक्षा के लिए हथियारबंद गार्ड तैनात किया हुआ है।

टमाटरों की सुरक्षा के लिए हथियारबंद सुरक्षा गार्ड तैनात के लिए चित्र परिणाम

मध्यप्रदेश में कई बार ऐसा हुआ है कि टमाटर के भाव काफी नीचे गिर जाने से किसानों को अपनी की फसलें फेंककर नष्ट करनी पड़ी हैं लेकिन इस वर्ष समूचे देश के साथ-साथ राज्य में भी बाजारों में टमाटर की  आवक कम होने से इसके भाव आसमान पर चढ़ते जा रहे हैं।

टमाटरों की सुरक्षा के लिए हथियारबंद सुरक्षा गार्ड तैनात के लिए चित्र परिणाम

यहां सुभाष नारंग नामक कारोबारी ने बताया कि थोक में टमाटर 65 रुपये और फुटकर में 100 प्रति किलो की दर से बिक रहा है व्यापारियों को इस बात का डर बना रहता है कि कहीं टमाटर चोरी न हो जाएं, इसलिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

टमाटरों की सुरक्षा के लिए हथियारबंद सुरक्षा गार्ड तैनात के लिए चित्र परिणाम

दुकान के आसपास जो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, वे बंदूकधारी हैं इससे थोक कारोबारी निश्चिंत हेाकर अपना करोबार कर रहे है।

error: Content is protected !!