शहर से लगे सकरी नगर पंचायत में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत 55 चबूतरा बनाया गया है। इस चबूतरा को पंचायत जाति के आधार पर आबंटन कर रही है।पंचायत ने इसके लिए जन्म,जाति और आमदनी प्रमाण पत्र के आधार पर आबंटन शुरू करने वाली है लेकिन यहा पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से सब्जी का व्यापार कर रहे विक्रेताओ को पंचायत चबूतरा नही दे रही है इन लोगो के पास मांगी गई प्रमाण पत्र नही होने से इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।इस मामले को लेकर ये सब्जी विक्रेता अपनी फरियाद कलेक्टर के पास किये है इन्हें उम्मीद है कि कलेक्टर इन्हें इनका हक़ दिलाएंगे ।